भिरहा मे आग लगने से तीन घर जल कर राख
फोटो कैप्सन के साथ जा रहा है ::::::::रोसड़ा. प्रखंड के भिरहा गांव में आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग एवं दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. वरना भीषण आगलगी की संभावना […]
फोटो कैप्सन के साथ जा रहा है ::::::::रोसड़ा. प्रखंड के भिरहा गांव में आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गये. इसमें लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों के सहयोग एवं दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. वरना भीषण आगलगी की संभावना थी. जानकारी के अनुसार रविवार की मध्य रात्रि मे अचानक आग की लपटें निकलने लगी जब तक लोग वहां पहंुचे तब तक अनिल राय, सुनील राय एवं उपेन्द्र राय का खपड़ापोश घर धू धू कर जल रहा था. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पानी डालना शुरू किया परंतु आग की लपटे काफी तेज रहने के कारण बुझने का नाम नहीं ले रहा था. इधर सूचना पर दमकल भी घटना स्थल पर पहुंच गया. तत्पश्चात भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि इस अगलगी मंे गेहूं, कपड़ा, नगदी समेत अन्य समान जल कर राख हो गये. अंचलाधिकारी ने भी घटना स्थल का जायजा लिया. क्षति से संबंधित आवेदन सीओ को दिया गया.