सहायक व पर्यवेक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

फोटो संख्या : 20कैप्सन : प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित डीडीसी व अन्यसमस्तीपुर. समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में इंदिरा आवास योजना व मनरेगा कार्यक्रम से जुड़े सहायक व पर्यवेक्षकों को ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए डीडीसी आरके शर्मा ने कहा कि मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2015 8:05 PM

फोटो संख्या : 20कैप्सन : प्रशिक्षण सत्र में उपस्थित डीडीसी व अन्यसमस्तीपुर. समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में इंदिरा आवास योजना व मनरेगा कार्यक्रम से जुड़े सहायक व पर्यवेक्षकों को ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ करते हुए डीडीसी आरके शर्मा ने कहा कि मोबाइल मॉनेटरिंग सिस्टम बेहद ही सरल है. लेकिन, इसके उपयोग के दौरान विभाग के निर्देशों का भी अनुपालन जरुरी है. श्री शर्मा ने बताया कि जिले में वर्ष 2004 से पूर्व ऐसे लाभुकों क ी सूची तैयार की जायेगी, जिनका इंदिरा आवास आज भी अधूरा पड़ा हुआ है. सरकार ने अधूरे पड़े आवासों को 30 हजार रुपये देकर पूरा करने का निर्णय लिया है. आवास के तीन चरणों के निर्माण प्रक्रिया की फोटो लेते हुए एमआइएस पर अपलोड करना है. ताकि फर्जी पेमेंट व लाभार्थी पर रोक लग सके.

Next Article

Exit mobile version