युवक की दूसरी शादी से भड़के लोगों ने किया जमकर हंगामा
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के चांधरपुर गांव के ब्रजभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र केशव कुमार की जितवारपुर में दूसरी शादी की खबर एक दिन पूर्व गांव में फैली जो हसनपुरतीरथ तक पहुंच गयी. हसनपुरतीरथ के दर्जनों लोगों ने बज्रभूषण के घर पहुंचकर विरोध जताते हुये लड़की के परिवार वालों के साथ धोखा होने की बात […]
कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के चांधरपुर गांव के ब्रजभूषण प्रसाद सिंह के पुत्र केशव कुमार की जितवारपुर में दूसरी शादी की खबर एक दिन पूर्व गांव में फैली जो हसनपुरतीरथ तक पहुंच गयी. हसनपुरतीरथ के दर्जनों लोगों ने बज्रभूषण के घर पहुंचकर विरोध जताते हुये लड़की के परिवार वालों के साथ धोखा होने की बात कही.
इसी बीच दोनों पक्ष उग्र हो गय़े दोनों ओर से हाथापाई से लेकर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गय़े सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़का के पिता ब्रजभूषण प्रसाद सिंह व लड़की के पिता देवेन्द्र महतो, मां और लड़की को भी थाने ले गयी़ फिलवक्त दोनों पक्ष अपने पक्ष को मजबूत बताते हुए दूसरे पक्ष पर हमलावर होने का आरोप लगा रहे थ़े
दो माह के भीतर हुई दूसरी शादी
लड़की पक्ष के लोगों की मानें तो दो मार्च को लड़का द्वारा घर पहुंचकर शादी करने के लिए लड़की पक्ष पर दबाब बनाने की बात कही है. जिसके बाद थानेश्वर मंदिर में धार्मिक रीति रिवाज से शादी होने की बात कही है़ शादी से संबंधित फोटोग्राफ भी दिखाया गया़ वहीं इस संबंध की जानकारी होने पर लड़का पक्ष के घरवालों ने 30 अप्रैल को सामाजिक पंचायत की तिथि निर्धारित गयी थी लेकिन इससे पूर्व ही दूसरी शादी की बात से देवेन्द्र के ग्रामीण एवं परिजन ठगा महसूस करते हुए उतेजित हो गय़े
हो सकती थी बड़ी घटना
दूसरी शादी की खबर फैलने के बाद हसनपुरतीरथ के पहुंचे लोगों ने जिस प्रकार तीव्रता दिखायी और जिसके बाद उत्पन्न स्थिति में पुलिस के पहुंचने में कुछ समय और लग जाता तो कई अन्य लोग घायल के साथ बड़ी घटना हो सकती थी़ घायलों में जहां लड़का पक्ष से पिता बज्रभूषण प्रसाद सिंह, दादा सियाशरण शामिल हैं वहीं लड़की के पक्ष से लड़की के पिता देवेन्द्र महतो हैं.
कई अन्य घायल पुलिस में अपना नाम न पहुंचने देने को लेकर वहां खिसक गये जो गांव में ही निजी स्तर पर इलाज करवा रहे है़. वैसे लड़की जहां एएनएम की ट्रेनिंग कर रही है.
वहीं लड़का पॉलिटेकनिक का पढ़ाई कर रहा है़ बाबजूद लड़के के द्वारा दो माह के भीतर दूसरी शादी करना इसके प्रबु़द्घता पर सवाल खड़ा कर रहा है़ मामले में थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने कहा कि उत्पन्न स्थिति के बारे में गहन छानबीन की जा रही है. जॉचोपरांत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी़