11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षकों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा

प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरबिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हड़ताल की पूर्व संध्या में मशाल जुलूस निकालने के लिए मोहीउद्दीननगर प्रखंड इकाई की बैठक बुधवार को हुई. इसके लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाइस्कूल के प्रांगण में प्रखंड के सात उच्च विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का जमावड़ा हुआ. बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद राय तथा संचालन प्रखंड […]

प्रतिनिधि, मोहिउद्दीननगरबिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हड़ताल की पूर्व संध्या में मशाल जुलूस निकालने के लिए मोहीउद्दीननगर प्रखंड इकाई की बैठक बुधवार को हुई. इसके लिए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाइस्कूल के प्रांगण में प्रखंड के सात उच्च विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों का जमावड़ा हुआ. बैठक की अध्यक्षता शत्रुघ्न प्रसाद राय तथा संचालन प्रखंड सचिव एम के मृदुल ने किया. बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्यकारी अनुमंडल सचिव मनोज कुमार मौजूद थे. इसमें तीस मई को अनुमंडल में विशाल मशाल जुलूस निकालने व एक मई से सभी विद्यालयों में ताला लटकाने व हड़ताल को धारदार बनाने पर काफी चर्चाएं हुई. बैठक में शिक्षा के प्रति सरकार की उदासीनता पर आक्रोश प्रकट करते हुए आमलोगों से शिक्षा से दूर करने की साजिश बतायी गयी. बैठक में पूर्व प्रख्ंाड सचिव संजय कुमार, डा संजय कुमार राय सुमन, डा अरूण कुमार पंकज, नीरज कुमार, धीरज कुमार, अनिल कुमार, मिथिलेश वर्मा, सुनील आनंद, मनोज कुमार, जवाहरलाल, घनश्याम चौधरी, अखिलेश कुमार वर्णी, सादिक हुसैन, राजेंद्र प्रसाद, आलम, रामकुमार प्रसाद, मुकेश कुमार, अनिल कुमार राय, भरत कुमार, राजीव कुमार, राकेश कुमार, नरेश ठाकुर समेत दर्जनों की संख्या में माध्यमिक नियोजित शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें