लंबित मामलों का करें 10 तक निष्पादन : डीएम
फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. समाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को जनशिकायत कोषांग में लंबित परिवाद पत्रों के निष्पादन के लिए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने विशेष बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को 10 मई तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डीएम जनता दरबार में आये मामलों पर संज्ञान लेते हुए विभाग […]
फोटो संख्या : 2समस्तीपुर. समाहरणालय के जिलाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में बुधवार को जनशिकायत कोषांग में लंबित परिवाद पत्रों के निष्पादन के लिए डीएम एम. रामचंद्रुडु ने विशेष बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों को 10 मई तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही डीएम जनता दरबार में आये मामलों पर संज्ञान लेते हुए विभाग के पदाधिकारी त्वरित गति से जनहित में आवेदनों का निष्पादन करें. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार से जुड़े 27 मामले लंबित पड़े हुये हैं. वहीं मुख्यमंत्री सेवा यात्रा से जुड़े मामले राजस्व शाखा में 29, आपदा में छह, सामाजिक सुरक्षा में पांच, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में 13, सिविल सर्जन कार्यालय में तीन, जिला परिषद में दो मामले लंबित हैं. डीएम ने मुख्यमंत्री सचिवालय, डीएम जनता दरबार से संबंधित मामले भी ससमय निष्पादित करने की सख्त हिदायत दी. उन्होंने बताया कि जिला जनता दरबार में 3226 परिवाद पत्रों में से मात्र 1172 का निष्पादन किया गया. मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.