25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर डटे रहें नियोजित शिक्षक

दलसिंहसराय. समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग पर अड़े नियोजित शिक्षक बुधवार को भी हड़ताल पर डटे रहे. नौ अप्रैल से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से कुछेक स्कूलों में नियमित शिक्षकों ने सिर्फ कागजी खानापूर्ति की. इससे अधिकांश स्कूलों में पठन-पाठन व नामांकन प्रक्रिया प्रभावित रहा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ के […]

दलसिंहसराय. समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग पर अड़े नियोजित शिक्षक बुधवार को भी हड़ताल पर डटे रहे. नौ अप्रैल से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से कुछेक स्कूलों में नियमित शिक्षकों ने सिर्फ कागजी खानापूर्ति की. इससे अधिकांश स्कूलों में पठन-पाठन व नामांकन प्रक्रिया प्रभावित रहा. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ के प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र निराला व प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि सरकार वेतनमान दे तो हम सब हड़ताल वापस लेकर विद्यालय संचालन में अपेक्षित सहयोग देने में आगे रहे हैं और आगे रहेंगे. नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी परिसर में धरना दिया. इधर, माध्यमिक शिक्षक संघ के अनुमंडल शाखा की बैठक महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आरएच स्कूल सभागार में हुई.इसमें नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में जनप्रतिनिधियों से हस्ताक्षर अभियान चलाकर जिला कार्यालय भेजने का निर्णय लिया गया. साथ ही 30 अप्रैल को मशाल जुलूस निकालने व एक मई से प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने का आहृवान किया गया. मणिभूषण सिंह, यशवंत कुमार चौधरी, अजय झा, शिवेन्द्र ठाकुर समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें