त्रासदी के शिकार लोगों के प्रति छात्रों ने जताया शोक

फोटो संख्या : 5* विद्यालयों में छात्रों की दिखी कम उपस्थिति समस्तीपुर. विगत दिनों बार बार भूकंप के आ रहे झटकों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सीएम के निर्देश पर दो दिनों के लिए सभी विद्यालय को बंद कर दिया था. बुधवार को जब विद्यालय का संचालन शुरू किया गया तो सरकारी विद्यालयों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 5* विद्यालयों में छात्रों की दिखी कम उपस्थिति समस्तीपुर. विगत दिनों बार बार भूकंप के आ रहे झटकों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सीएम के निर्देश पर दो दिनों के लिए सभी विद्यालय को बंद कर दिया था. बुधवार को जब विद्यालय का संचालन शुरू किया गया तो सरकारी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति औसत से भी काफी कम दिखी. वहीं निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राएं पूर्व की दिनों की तरह उपस्थित थे. कुछेक सरकारी व निजी विद्यालयों में त्रासदी के शिकार लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक सभा भी आयोजित की गयी. नियोजित शिक्षकों के द्वारा जारी हड़ताल व माध्यमिक शिक्षकों के द्वारा हड़ताल को दिये जा रहे समर्थन के कारण भी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा कम थी. हालांकि कुछेक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियमित शिक्षक अपने बलबूते पर वर्ग का संचालन करते हुए छात्रों को भूकंप से बचाव के संबंध में जानकारी भी देते हुये पाये गये. कचहरी रोड स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय की छात्रा स्नेहा, सोनम, बबली, पिंकी, राधा, पूजा आदि का कहना था कि शनिवार को जब भूकंप आया तो उन्हें धरती के हिलने का भी ज्ञान प्राप्त हुआ. टीवी व समाचार पत्रों में छपे फोटो को देख उन्हें भूकंप जैसे प्राकृतिक आपदा का अहसास भी हुआ. भूकंप का नाम लेते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे पर दहशत देखने को मिल रहा था. विद्यालयों में कई ऐसे भी छात्र थे, जिन्हें भूकंप से जुड़े तथ्यों का ज्ञान पहली बार हुआ.

Next Article

Exit mobile version