विषयवस्तु के ज्ञान के लिए भ्रमण जरुरी : प्राचार्य

फोटो संख्या : 14* छात्राओं को भ्रमण के लिए भेजा गया आरएयू पूसा समस्तीपुर. महिला कॉलेज के वनस्पति विभाग की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्राओं को बस के माध्यम से प्राचार्य डा. मीना प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थल से संबंधित विषयवस्तु के ज्ञान के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या : 14* छात्राओं को भ्रमण के लिए भेजा गया आरएयू पूसा समस्तीपुर. महिला कॉलेज के वनस्पति विभाग की ओर से शैक्षणिक भ्रमण के लिए छात्राओं को बस के माध्यम से प्राचार्य डा. मीना प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थल से संबंधित विषयवस्तु के ज्ञान के लिए भ्रमण काफी जरुरी है. छात्राओं को आरएयू पूसा भ्रमण के लिए भेजा गया है. बिहार में आरएयू का कृषि के क्षेत्र में अहम योगदान है. इससे पूर्व वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. कल्याणी सिंह तथा शिप्रा बागची के नेतृत्व में छात्राओं को रवाना किया गया. मौके पर जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. किरण बाला सिंह, काजल कुमारी, खुशबू कुमारी, रुची कुमारी, ज्योति कुमारी, कीर्ति कुमारी, चुलबुल, नमीता, एकता, शाहीना रौशन व चतुर्थवर्गीय कर्मचारी नवल किशोर सिंह को भी भ्रमण दल के साथ रवाना किया गया.

Next Article

Exit mobile version