ट्रक के नीचे दबकर किशोर की मौत

सरायरंजन : थाना क्षेत्र के खजुरी वरूणा मुख्य पथ पर रायपुर बुजुर्ग हाट के समीप बुधवार की सुबह गिट्टी लदे ट्रक के नीचे दबकर एक साइकिल सवार 13 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डीएमसीएच ले जाने के क्रम में उक्त किशोर ने रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 12:25 AM
सरायरंजन : थाना क्षेत्र के खजुरी वरूणा मुख्य पथ पर रायपुर बुजुर्ग हाट के समीप बुधवार की सुबह गिट्टी लदे ट्रक के नीचे दबकर एक साइकिल सवार 13 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. डीएमसीएच ले जाने के क्रम में उक्त किशोर ने रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. उसकी पहचान गांव के ही रंजीत पासवान के बड़े पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी.
किशोर की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया. मृतक का शव पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. मृतक की मां पूनम देवी एवं मृतक का अनुज सचिन एवं रंधीर का रोते-रोते बुरा हाल था.
घटना की सूचना पर बीडीओ अभिजीत चौधरी, सरायरंजन थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, हलई ओपी प्रभरी कुंदन कुमार, स्थानीय जिला पार्षद रंजीत निगरुणी कई गणमान्य लोगों की पहल पर घटना के छह घंटे बाद सड़क जाम समाप्त किया गया, तब जाकर मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
बीडीओ ने मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये नकद प्रदान किया. वहीं पंचायत सचिव द्वारा कबीर अंत्योष्टि योजना की तीन हजार राशि दी गयी. साथ ही बीमा राशि दिलाने का भी आश्वासन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version