कदाचारमुक्त हो परीक्षा का संचालन : डीएम

फोटो संख्या : 1311 केंद्रों पर होगी प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षासमस्तीपुर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा आगामी तीन मई को जिला मुख्यालय स्थित 11 परीक्षा केंद्रों पर होना है. गुरुवार को परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 6:04 PM

फोटो संख्या : 1311 केंद्रों पर होगी प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षासमस्तीपुर. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश परीक्षा आगामी तीन मई को जिला मुख्यालय स्थित 11 परीक्षा केंद्रों पर होना है. गुरुवार को परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम एम. रामचंद्रुडु की अध्यक्षता में बैठक हुई. डीएम ने सभी केंद्राधीक्षकों को स्वच्छ, पारदर्शी व कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. साथ ही कई दिशा निर्देश भी जारी किये. उन्होंने परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र में मोबाइल ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का भी निर्देश दिया. साथ ही परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराने का आदेश दिया. विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी सदर एसडीओ व एएसपी को दी गयी. उक्त परीक्षा एक पाली में आयोजित की जायेगी. इसमें 5104 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए 11 स्टैटिक, 3 गश्ती, 2 उड़नदस्ता दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जानकारी के मुताबिक होली मिशन हाइस्कूल, मोडल इंटर उच्च विद्यालय, महिला कॉलेज, आरएनएआर कॉलेज, श्रीकृष्ण उच्च विद्यालय जितवारपुर, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, तिरहुत एकेडमी, संत कबीर इंटर विद्यालय, आरएसबी इंटर विद्यालय, डीएभी व समस्तीपुर कॉलेज को इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. साथ ही नियंत्रण कक्ष भी परीक्षा के लिए बनाया गया है. बैठक में सभी पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version