मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे की लगायी गुहार
रोसड़ा. शहर महादेव मठ वार्ड नंबर-तीन स्थित करीब सौ वर्ष पुराना हनुमान मंदिर के भूमि को असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा करने से संबंधित एक आवेदन मुहल्ला वासियों ने गुरुवार को एसडीओ को दिया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि डीएम व डीएसपी को भी दी है. मुहल्लावासियों का कहना है कि हनुमान मंदिर के भूमि […]
रोसड़ा. शहर महादेव मठ वार्ड नंबर-तीन स्थित करीब सौ वर्ष पुराना हनुमान मंदिर के भूमि को असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध कब्जा करने से संबंधित एक आवेदन मुहल्ला वासियों ने गुरुवार को एसडीओ को दिया है. साथ ही इसकी प्रतिलिपि डीएम व डीएसपी को भी दी है. मुहल्लावासियों का कहना है कि हनुमान मंदिर के भूमि पर कुछ लोगों ने कब्जा करने के उद्देश्य से पिलर के लिए गड्ढा खुदवा दिया है. साथ ही भवन निर्माण की सामग्री भी रखी गयी है. मना करने पर आरोपियों द्वारा मुहल्ला के लोगों को धमकाया जा रहा है. इससे लोगों को मंदिर परिसर में आने जाने और पूजा पाठ में दिक्कतें आ रही है. आवेदन पर रमेश शर्मा,महेश शर्मा,रौशन कुमार,प्रदीप शर्मा,चन्द्र महतो,राजेश कुमार,सुख देव गिरि,पशुपति गिरि,सत्यम कुमार,तापेश्वर गिरि,सुमित कुमार गिरि,राजीव गिरि,उपेन्द्र गिरि समेत दर्जनो लोगों के हस्ताक्षर हैं.