बोचहा को हरा दलसिंहसराय विजेता बना

फोटो ::::::::::15 मोहिउद्दीननगर. उच्च विद्यालय बोचहा के मैदान में स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दलसिंहसराय ने हरपुर बोचहा की टीम को 17 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर दलसिंहसराय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया़ निर्धारित 16 ओवर के मैच में दलसिंहसराय की पूरी टीम 15़.3 ओवर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2015 7:04 PM

फोटो ::::::::::15 मोहिउद्दीननगर. उच्च विद्यालय बोचहा के मैदान में स्वर्गीय वीरेन्द्र प्रसाद सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दलसिंहसराय ने हरपुर बोचहा की टीम को 17 रनों से हरा दिया. टॉस जीतकर दलसिंहसराय की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया़ निर्धारित 16 ओवर के मैच में दलसिंहसराय की पूरी टीम 15़.3 ओवर में 142 रन पर ऑल आउट हो गयी़ दलसिंहसराय की ओर से रामखेलावन ने 17 गेंदो पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 51 रन बनाये़ निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरपुर बोचहा की शुरुआत अच्छी नहीं रही़ दलसिंहसराय के गेंदबाज विकास व राजन ने हरपुर बोचहा के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से झकझोर दिया़ आखिरी ओवर में हरपुर बोचहा को जीत के लिए 36 रनों की दरकार थी़ अनिकेत ने आखिरी ओवर के लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़कर मैंच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया़ परन्तु हरपुर बोचहा की पूरी टीम 8 विकेट पर निर्धारित ओवर 125 रन ही बना सकी़ हरपुर बोचहा की ओर से अनिकेत व चंदन ने क्रमश: 28 रन व 26 रन बनाये़ दलसिंहसराय की ओर से विकास व राजन क्रमश: 4 विकेट व 2 विकेट प्राप्त किये़ दलसिंहसराय विकास को मैन ऑफ द मैच, राजकुमार को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया. विजेता टीम को भाजपा नेता अरूण कुमार सिंह, उपविजेता टीम को जदयू के नेता राणा राजीव सिंह के द्वारा कप प्रदान किये गये़ मौके पर जिला पार्षद प्रतिनिधि पिंकू सिंह, पैक्स अध्यक्ष अभिजीत कुमार सिंह सोनू, संजीव कुमार सिंह, सोनू कुमार सत्येन्द्र सिंह, रामउद्गार सिंह, मनोज सिंह सहित कई क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version