आत्मा शुद्ध हो तो मन शुद्ध होगा : आचार्य योगेश
फोटो संख्या : 18समस्तीपुर. आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य योगेश प्रभाकर जी महाराज ने कहा कि मन में आत्मा का वास होता है. आत्मा शुद्ध होता है तो मन में भी शुद्धि आती है और हृदय में ज्ञान प्रकट होता है. मन ही बंधन और मोक्ष का कारण […]
फोटो संख्या : 18समस्तीपुर. आरएसबी इंटर विद्यालय परिसर में श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन आचार्य योगेश प्रभाकर जी महाराज ने कहा कि मन में आत्मा का वास होता है. आत्मा शुद्ध होता है तो मन में भी शुद्धि आती है और हृदय में ज्ञान प्रकट होता है. मन ही बंधन और मोक्ष का कारण है. वैशाख मास में फागुन सी स्थिति स्कूल परिसर में दिखी. कथा विश्राम के क्रम में आचार्य ने भक्तों के साथ फूलों की होली खेली. मौके पर मुख्य अतिथि चिरातमनजी महाराज, राजू सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, राम सुमिरन सिंह, विशाल प्रकाश, प्रदीप झा, जयशंकर गौतम आदि मौजूद थे.