आलिशान क्रॉकरी में छह ग्राहकों को मिला पुरस्कार
समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित आलिशान क्रॉकरी में शुक्रवार की शाम साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का अयोजन किया गया. इसमें छह ग्राहकों को इनाम दिया गया. प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक नियाज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि आज के पहले लक्की विजेता जितवारपुर अंचल के सीओ सफी अख्तर रहे. इन्हें मिल्टन कंपनी का पानी बोतल दिया गया. […]
समस्तीपुर. शहर के स्टेशन रोड स्थित आलिशान क्रॉकरी में शुक्रवार की शाम साप्ताहिक लक्की ड्रॉ का अयोजन किया गया. इसमें छह ग्राहकों को इनाम दिया गया. प्रतिष्ठान के व्यवस्थापक नियाज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि आज के पहले लक्की विजेता जितवारपुर अंचल के सीओ सफी अख्तर रहे. इन्हें मिल्टन कंपनी का पानी बोतल दिया गया. इसके बाद अफजल अहमद, मनीष कुमार सिंह, साईनाथ प्रसाद, राज नारायण साह एवं मृत्युंजय कुमार को पुरस्कार स्वरुप हॉटपॉट, कप सेट, बॉल सेट आदि दिये गये. प्रतिष्ठान के संचालक श्री सिद्दीकी ने बताया कि लगन के अवसर पर ग्राहकों के लिए लक्की ड्रॉ की विशेष व्यवस्था की गयी है. लक्की ड्रॉ की यह प्रक्रिया आगामी 30 अक्तूबर तक जारी रहेगा जिसमें प्रत्येक शुक्रवार को आधा दर्जन ग्राहकों को ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कृत किया जायेगा. नवंबर माह में एक मेगा ड्रॉ का आयोजन किया जायेगा इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में एक बाइक दी जायेगी. इसके अलावा भी कई ग्राहकों को पुरस्कृत किया जायेगा.