पिस्तौल के बल पर बाइक की लूट

सरायरंजन. स्थानीय थाने के पतैली व्यासपुर मुख्य मार्ग पर हरिपुर बरहेता के निकट शुक्रवार की अर्द्घ रात्रि में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक बाइक लूट ली. साथ ही बाइक सवार के पास से एक हजार की नकदी समेत सोने की हनुमानी चकती भी छीनकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2015 4:03 PM

सरायरंजन. स्थानीय थाने के पतैली व्यासपुर मुख्य मार्ग पर हरिपुर बरहेता के निकट शुक्रवार की अर्द्घ रात्रि में नकाबपोश बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक बाइक लूट ली. साथ ही बाइक सवार के पास से एक हजार की नकदी समेत सोने की हनुमानी चकती भी छीनकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी सुमन कुमार शर्मा एवं रायपुर बुजुर्ग निवासी मुकेश कुमार महतो शुक्रवार की शाम एक बाइक पर सवार हो थाना क्षेत्र के सिहमा गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने आये थे. स्पलेंडर प्रो बाइक (बीआर-33 पी़ 8235) जो मुकेश कुमार की थी, उसे वह स्वयं चला रहा था. घर लौटने के क्रम में रात के करीब सवा एक बजे पतैली-व्यासपुर मुख्य पथ पर हरिपुर बरहेता स्थित एक सुनसान जगह पर सामने से बाइक पर आ रहे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनकी बाइक को जबरन रूकवाया. सभी बदमाशों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी. बाइक नहीं छोड़ने की स्थिति में एक बदमाश ने बाइक चालक मुकेश कुमार को पिस्तौल की बट से मारकर जख्मी कर दिया. फिर उसके सिर में पिस्तौल सटाकर तान दिया. पिस्तौल के भय से बाइक सवार दोनों युवक उतर गये. उसके बाद बदमाशों ने मुकेश कुमार के पर्स से एक हजार की नकदी समेत उसके गले से एक हनुमानी चकती छीनकर पूरब दिशा में भाग निकले. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने रात में ही छापेमारी शुरू कर दी. हालांकि संवाद पे्रषण तक लूटी गयी बाइक के बरामद होने या बदमाशों के पकड़े जाने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version