बोलेरो की ठोकर से बच्ची की मौत
विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच 103 को पांच घंटे तक जामकई दूल्हे की गाड़ी एवं पूर्व सांसद भी जाम में फंसे रहेप्रतिनिधि, मोरवाहलई ओपी के विक्रमपुर में एक बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने करीब पांच घंटे तक एनएच 103 को जाम कर गुस्से का इजहार किया. इसके कारण सड़क पर वाहनों की […]
विरोध में ग्रामीणों ने किया एनएच 103 को पांच घंटे तक जामकई दूल्हे की गाड़ी एवं पूर्व सांसद भी जाम में फंसे रहेप्रतिनिधि, मोरवाहलई ओपी के विक्रमपुर में एक बच्ची की मौत से गुस्साए लोगों ने करीब पांच घंटे तक एनएच 103 को जाम कर गुस्से का इजहार किया. इसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. कई दूल्हे की गाड़ी एवं पूर्व सांसद भी जाम में फंसे रहे. अधिकारी के आने एवं तत्काल सहायता की राशि दिये जाने के बाद जाम समाप्त हुआ. बताया जाता है कि विक्रमपुर गांव के विनोद राय की छह वर्षीया पुत्री मौसम कुमारी को एक तेज गति से आ रहा बोलेरो ने शुक्रवार की दोपहर को कुचल दिया. वाहन चालक वाहन समेत भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने शाम में सड़क जाम कर दिया. प्रशासन द्वारा आश्वासन दिये जाने के बाद जाम तो उस समय समाप्त कर दिया गया लेकिन शनिवार की सुबह लोगों ने एक बार फिर लाश के साथ सड़क जाम कर अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जाम में कई बरात की गाड़ी घंटों फंसी रही. अधिकारी द्वारा सहायता राशि का चेक सुपुर्द करने के बाद जाम समाप्त किया गया.पूर्व मुखिया घायलमाोरवा. इंद्रवारा पंचाायत के पूर्व मुखिया देवेंद्र ठाकुर एक बाइक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गये. वाहन चालक को लोगांे ने पकड़ लिया और मारपीट पर उतारू हो गये. मौके पर पहुंचे जिला युवा राजद के सचिव अरुण ठाकुर निराला ने स्थिति को संभाला व बाइक चालक को सकुशल जाने दिया.