सर्जन के हाथ रद्दीकरण का जिम्मा

सीएस ने सूची बनाने का दिया निर्देश समस्तीपुर. सदर अस्पताल मे वर्षों से रद्दी सामान की देख रेख करने के लिये इन दिनों विशेषज्ञ सर्जन को नियुक्त किया गया है. चिकित्सक को भेजे इस आशय के पत्र में सीएस ने प्रभार संभालने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी रद्दी सामानों की सूची तैयार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 5:03 PM

सीएस ने सूची बनाने का दिया निर्देश समस्तीपुर. सदर अस्पताल मे वर्षों से रद्दी सामान की देख रेख करने के लिये इन दिनों विशेषज्ञ सर्जन को नियुक्त किया गया है. चिकित्सक को भेजे इस आशय के पत्र में सीएस ने प्रभार संभालने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी रद्दी सामानों की सूची तैयार का रिपोर्ट भी मांगी है. जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन डॉ गिरीन्द्र शेकर सिंह ने रद्दीकरण सामान का प्रभार सर्जन डॉ अशोक वर्धन सहाय को दिया है. साथ ही इसके लिये बनायी गयी कमेटी में श्री सहाय को विशेष चिकित्सा पदाधिकारी बनाया गया है. उन्हें इस बात की जांच भी करनी है कि रद्दी घोषित किया गया सामान सही में रद्दी है या नहीं. इस बाबत संपर्क करने पर रद्दीकरण सामान का इंचार्ज डॉ सहाय ने बताया की रद्दी सामान काफी मात्रा में सदर अस्पताल में प ड़ा है. इसकी जांच करने के बाद ही वे कुछ कह सकते हैं.