3900 छात्रों ने दी पॉलिटेक्निक की परीक्षा
फोटो संख्या :5समस्तीपुर. काशीपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर परिसर में समाधान कैरियर सल्यूशन द्वारा पॉलिटेक्निक व मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस प्रवेश परीक्षा में लगभग 3900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए गौतम कुमार सुमन ने बताया कि इस परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को देश के […]
फोटो संख्या :5समस्तीपुर. काशीपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर परिसर में समाधान कैरियर सल्यूशन द्वारा पॉलिटेक्निक व मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया. इस प्रवेश परीक्षा में लगभग 3900 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए गौतम कुमार सुमन ने बताया कि इस परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को देश के विभिन्न पॉलिटेक्निक व मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा जिला मुख्यालय के अलावा रोसड़ा स्थित एजुकेशन वर्ल्ड में भी आयोजित की गयी है. जिसका संचालन लक्ष्मण सिंह व संजय ने किया. इसमें 400 छात्र शामिल हुए. श्री सुमन ने बताया कि परीक्षा में सफल छात्रों को आगामी माह में लैपटॉप, टैबलेट, घड़ी आदि देकर सम्मानित भी किया जायेगा. परीक्षा संचालन में प्रमोद कुमार, मृत्युंजय झा, ओम, एन रहमान, पंकज कुमार, विकास झा, रंजीत, रवींद्र, अभिषेक, जितेंद्र कुमार, संतोष झा, रवि यादव, रवि ठाकुर, बब्लू झा, चंचल आनंद, रेशु लता, श्वेता यादव, चांदनी ने अहम भूमिका निभायी.