किसानों को दरकिनार कर व्यावसायिक घरानों के लिये कानून
समस्तीपुर. आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मजदूरों क ा शोषण हो रहा है. व्यावसायिक घरानों के मुनाफे के लिये कानून बनाये जा रहे हैं. उक्त बातें खेमस के प्रांतीय महामंत्री भोला प्रसाद दिवाकर ने जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही. स्थानीय पार्टी कार्यालय पर बैठक की गयी. अध्यक्षता राम सागर पासवान […]
समस्तीपुर. आज किसान आत्महत्या कर रहे हैं. मजदूरों क ा शोषण हो रहा है. व्यावसायिक घरानों के मुनाफे के लिये कानून बनाये जा रहे हैं. उक्त बातें खेमस के प्रांतीय महामंत्री भोला प्रसाद दिवाकर ने जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कही. स्थानीय पार्टी कार्यालय पर बैठक की गयी. अध्यक्षता राम सागर पासवान ने की. वक्ताओें ने कहा कि मोदी के शासनकाल में वैश्वीकरण की नीति का हवाला देते हुए कॉरपोरेट के पक्ष में श्रम कानूनों को बनाया जा रहा है. इससे मजदूर व किसानों का शोषण हो रहा है. भूमि अधिग्रहण कानून इसकी बानगी है. इसके विरोध में खेमस व किसान सभा का संयुक्त कनवेंशन आगामी 15 से 21 मई तक आहूत की जायेगी. वहीं 25 मई को जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन आहूत होगा. पंचायतों में इसके खिलाफ आगामी 15 से 24 जून तक आंदोलन व 25 से 30 जून तक प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जायेगा. मौके पर रामाश्रय महतो, राम दयाल भारती, ललन कुमार, कांति कुमार, ए हादी, अजय कुमार आदि शामिल थे.