मांगों को ले बीएलओ का सामूहिक इस्तीफा

विद्यापतिनगर. वेतनमान की मांग पर अड़े आंदोलनरत शिक्षकों ने बीएलओ पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है़ इसे लेकर पचास बीएलओ ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को दिया है. आवेदन में इस्तीफा के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अपरिहार्य कारणवश सामूहिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2015 7:04 PM

विद्यापतिनगर. वेतनमान की मांग पर अड़े आंदोलनरत शिक्षकों ने बीएलओ पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है़ इसे लेकर पचास बीएलओ ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन बीडीओ को दिया है. आवेदन में इस्तीफा के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है. आवेदन में बताया गया है कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अपरिहार्य कारणवश सामूहिक रुप से इस पद से त्याग पत्र दे रहे हैं़ बतातें चले कि 136 सरायरंजन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विद्यापतिनगर प्रखंड से संबद्घ मतदान केद्रों के 88 शिक्षक बीएलओ का कार्य भी देखते हैं़ सूत्र बताते हैं कि 88 में 38 ने त्याग पत्र वाले आवेदन पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं़ जिसकी वजह उनका सहमति के बावजूद अलग थलग होना है़ इस्तीफा को वेतनमान की मांग को लेकर चल रहे शिक्षकों की हड़ताल से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version