कब बनेगा डीआरएम साहब एक्सीलेटर
समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन पर कई महीनों से एक्सीलेटर का काम बंद है. शिलान्यास तो हुआ पर काम नहीं हुआ. मंडल व जोन के पेच में इसकी निर्माण की प्रक्रिया नही हो रही है. इससे यात्रियों को जंकशन के प्लेटफॉर्म एक से लेकर सात तक परेशानी तो होती है. साथ साथ ट्रेनें भी अक्सर छूटती […]
समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन पर कई महीनों से एक्सीलेटर का काम बंद है. शिलान्यास तो हुआ पर काम नहीं हुआ. मंडल व जोन के पेच में इसकी निर्माण की प्रक्रिया नही हो रही है. इससे यात्रियों को जंकशन के प्लेटफॉर्म एक से लेकर सात तक परेशानी तो होती है. साथ साथ ट्रेनें भी अक्सर छूटती है. कहने को मंडल मुख्यालय का एक ग्रेड स्टेशन है पर सुविधा के अभाव में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बता दें पूर्व जीएम मधुरेश कुमार ने यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिये एक्सीलेटर का शिलान्यास किया था. लेकिन उनके जाते ही इसकी निर्माण कार्य की प्रक्रिया बंद हो गयी.
जबकि यात्रियों को नये जीएम ए के मित्तल के आते ही व नये डीआरएम सुधांशु शर्मा के आने के बाद रेलवे में यात्रियों के बेहतर सुविधा की उम्मीद जगी.लेकिन समय गुजरने के साथ लोगों की उम्मीद भी ठंंडी पड़ गयी. इधर, इसके निर्माण को ले रामचंद्र राय, प्रवीण कुमार उर्फ फलबाबू, अमित कुमार मुन्ना सहित अन्य लोगों ने डीआरएम से मिलकर अविलंब एक्सीलेटर के निर्माण कार्यों को जल्द शुरू करने की मांग की है.