टीम के निरीक्षण को ले प्राचार्य ने दिये कई निर्देश
समस्तीपुर. वीमेंस कॉलेज में नैक पियर टीम का आगमन पांच मई को होने वाली है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. इस संबंध कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना प्रसाद ने बताया कि नैक पियर टीम 5 मई को कॉलेज में आयेगी. जो 7 मई तक कॉलेज का मूल्यांकन करेगी. तीन सदस्यीय कमेटी […]
समस्तीपुर. वीमेंस कॉलेज में नैक पियर टीम का आगमन पांच मई को होने वाली है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. इस संबंध कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना प्रसाद ने बताया कि नैक पियर टीम 5 मई को कॉलेज में आयेगी. जो 7 मई तक कॉलेज का मूल्यांकन करेगी. तीन सदस्यीय कमेटी कॉलेज का मूल्यांकन कार्य करेगी. समिति के अध्यक्ष डॉ सुधा रानी पांडेय, समन्वयक डॉ क्षमा अग्रवाल एवं सदस्य डॉ इंद्रा बारडोलाई हैं. इस कार्यक्रम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा व राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग से शिवेशरंजन मौजूद रहेंगे. प्राचार्य ने छात्राओं को अनिवार्य रूप से कॉलेज में आने की भी हिदायत दी है.