जलेस का आठवां सम्मेलन 21 को
समस्तीपुर. जनवादी लेखक संघ जिला इकाई का आठवां सम्मेलन आगामी 21 मई को जिला मुख्यालय स्थित मिल्लत एकेडमी में आयोजित की जायेगी. इस जानकारी संघ की बैठक में ली गयी. अध्यक्षता डॉ रामदेव महतो ने की. इसमें पदधारकों ने कहा कि सम्मेलन स्थल का नाम हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक सह जनवादी लेखक संघ के राज्याध्यक्ष […]
समस्तीपुर. जनवादी लेखक संघ जिला इकाई का आठवां सम्मेलन आगामी 21 मई को जिला मुख्यालय स्थित मिल्लत एकेडमी में आयोजित की जायेगी. इस जानकारी संघ की बैठक में ली गयी. अध्यक्षता डॉ रामदेव महतो ने की. इसमें पदधारकों ने कहा कि सम्मेलन स्थल का नाम हिंदी के सुप्रसिद्ध आलोचक सह जनवादी लेखक संघ के राज्याध्यक्ष रह चुके दिवंगत डॉ विजेंद्र नारायण सिंह क ी स्मृति में स्व. विजेंद्र नारायण सिंह नगर रखा जायेगा. सम्मेलन के अवसर पर सांगठिन चुनाव के अतिरिक्त समाज और साहित्य विषय पर एक परिचर्चा भी आयोजित की जायेगी. जिसमें जनवादी लेखक संघ के राज्यस्तरीय पदधारक वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे. सम्मेलन का समापन कवि सम्मेलन मुशायरा के साथ किया जायेगा. जिसमें स्थानीय कवियों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही अन्य कई चर्चाएं की गयी. जिला सचिव शाह जफर इमाम, डॉ अरुण अभिषेक, शरफे आलम, कासिम सबा, नागेश्वर राय आदि ने भी अपने अपने विचार रखे.
