खरीफ 2024 में किसानों को अनुदानित दर पर मिलेंगे विभिन्न फसलों के 4209.5 क्विंटल बीज
खरीफ की खेती के जुटे किसानों के लिये कृषि विभाग के द्वारा अनुदानित दर पर बीज मुहैया करायी जा रही है. इसके लिये खरीफ 2024 में जिले को विभिन्न फसलों के 4209 क्विंटल बीज आवंटित किये गये हैं.
समस्तीपुर : खरीफ की खेती के जुटे किसानों के लिये कृषि विभाग के द्वारा अनुदानित दर पर बीज मुहैया करायी जा रही है. इसके लिये खरीफ 2024 में जिले को विभिन्न फसलों के 4209 क्विंटल बीज आवंटित किये गये हैं. इसमें सबसे अधिक 2957 क्विंटल बीज धान के हैं. वहीं खरीफ मक्का के 980 क्विंटल बीज है. अरहर के 172.5 क्विंटल बीज है. बाजरा के 14.3 क्विंटल बीज है. बेबी कार्न के 13.28 क्विंटल बीज है. ज्वार के 35 क्विंटल बीज है. रागी के 22.4 क्विंटल बीज है. अन्य मिलेट के 10.5 क्विंटल बीज है. स्वीट कार्न के 4.54 क्विंटल बीज है. अनुदानित दर पर बीज वितरण के लिये विभाग के द्वारा एनएफएसएम प्लस के तहत बाजारा और अरहर इंटरक्रोपिंग के लिये अरहर का 4.5 क्विंटल बीज, एनएफएसएम प्लस योजना के तहत अरहर के प्रत्यक्षण के लिये आठ क्विंटल बीज, एनएफएसएम प्लस ज्वार अरहर के इंटरक्रॉपिंग प्रत्यक्षण के लिये अरहर का बीज छह क्विंटल, एनएफएसएम प्लस योजना के तहत सीड सब्सीडी दस वर्ष से ऊपर के लिये 20 क्विंटल अरहर बीज, एनएफएसएम प्लस योजना के तहत सीड सब्सीडी दस से कम के लिये अरहर बीज 134 क्विंटल आवंटित किया गया है. एनएफएसएम प्लस योजना के तहत बाजरा और अरहर के इंटरक्रॉपिंग प्रत्यक्षण के लिये बाजरा का 1.5 क्विंटल बीज, आरकेवीवाई बेबी कॉर्न योजना के तहत बेबी कॉर्न का अनुदानित बीज 13.28 क्विंटल वितरित किया जाना है. एनएफएसएम मिलेट योजना के तहत बजारा प्रत्यक्षण के लिये 12.8 क्विंटल बीज आवंटित किया गया है. कोर्स सीरियल योजना के तहत हाईब्रीड मक्का का प्रक्ष्यक्षण के लिये 820 क्विंटल बीज आवंटित किया गया है. एनएफएसएम प्लस योजना के तहत ज्वार और अरहर के इंटरक्राॅपिंग प्रत्यक्षण के लिये ज्वार का बीज दो क्विंटल आवंटित किया गया है. एनएफएसएम मिलेट्स योजना के तहत कौनी, चिना तथा अन्य मिलेट्स का 10.5 क्विंटल बीज आवंटित किया गया है. एसएमएसपीएम योजना के तहत सब मिशन ऑन सीड एंड प्लाटिंग मटेरियल के लिये धान का बीज 94 क्विंटल आवंटित किया गया है. राज्य स्कीम के तहत मुख्यमंत्री सीड क्रैश प्रोग्राम के तहत धान का बीज 120 क्विंटल आवंटित किया गया है. आरकेवीवाई राइस सीड सब्सीडी दस वर्ष से अधिक अवधि वाले धान का बीज 491 क्विंटल आवंटित किया गया है. वहीं दस इसी योजना के तहत दस वर्ष से कम अवधि वाले धान का बीज 2252 क्विंटल आवंटित किया गया है. एनएफएसएम मिलेट्स योजना के तहत मरुआ प्रत्यक्षण के लिये रागी यानी मड़ु का बीज 22.4 क्विंटल आवंटित किया गया है. आरकेवीवाई योजना के तहत स्वीट कार्न का सब्सीडी वाला बीज 4.54 क्विंटल आवंटित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है