70 केंद्रों के पोलियों कर्मी के मानदेय पर लगी रोक
फोटो : 9 निरीक्षण के बाद आरडीडी ने दिया निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुर पोलियो कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 70 केंद्रों के पोलियो कर्मियों की मानदेय पर आर डीडी रामेश्वर साफी ने रोक लगा दी है. श्री साफी ने बताया कि मात्र पचास प्रतिशत ही लोगों के घरों में बच्चों को पोलियो की दवा […]
फोटो : 9 निरीक्षण के बाद आरडीडी ने दिया निर्देश प्रतिनिधि, समस्तीपुर पोलियो कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में 70 केंद्रों के पोलियो कर्मियों की मानदेय पर आर डीडी रामेश्वर साफी ने रोक लगा दी है. श्री साफी ने बताया कि मात्र पचास प्रतिशत ही लोगों के घरों में बच्चों को पोलियो की दवा की खुराक ही पिलायी गयी है. इससे लक्ष्य पर असर पड़ा है. इसकी सूचना मिलने के बाद जांच की गयी तो पाया कि कर्मियों की लापरवाही के कारण यह बात सामने आयी. हालांकि उन्होंने कहा कि पोलियो कार्यक्रम पूरा होने के बाद मानदेय के बारे में विचार किया जायेगा. आरडीडी श्री साफी ने बताया कि इस संबंध में सीएस व डीएस के अलावा कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर एक माइक्रोप्लान बनाया गया है. जिसे लागू करने के लिये हर घर में पोलियो की दवा पिलाने को कर्मियों व अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में कोई बच्चा पोलियो की ड्रॉप बूंद पीने से छूटने ना पाये. अगर ऐसी कोई शिकायत मिलती हैै तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.यह अभियान सात मई से जिले में चलाया जायेगा. जो जिले के 800 केंद्रों पर चलेंगे. इससे पूर्व सदर अस्पताल के डीएस श्याम मोहन दास व डीआइओ सतीश प्रसाद सिन्हा व हेल्थ मैनेजर विश्वजीत रामानंद भी आरडीडी के साथ मौजूद थे.