गायत्री महायज्ञ के लिए किया स्थल निरीक्षण

मोहनपुर. प्रखंड के पत्थरघाट मोहनपुर में नौ कुण्डीय तीन दिवसीय महायज्ञ के लिए स्थल का निरीक्षण जनक किशोर कापर के नेतृत्व में किया गया. यह गायत्री महायज्ञ सताईस मई से शुरू होकर 29 मई के संध्या में समापन्न होगा. यज्ञ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसको लेकर मोहनपुर निवासी सियाराम राय के दरवाजे पर बैठक की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 7:03 PM

मोहनपुर. प्रखंड के पत्थरघाट मोहनपुर में नौ कुण्डीय तीन दिवसीय महायज्ञ के लिए स्थल का निरीक्षण जनक किशोर कापर के नेतृत्व में किया गया. यह गायत्री महायज्ञ सताईस मई से शुरू होकर 29 मई के संध्या में समापन्न होगा. यज्ञ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसको लेकर मोहनपुर निवासी सियाराम राय के दरवाजे पर बैठक की गयी. बैठक में गायत्री महायज्ञ में किसी प्रकार का विध्नबाधा उत्पन्न न हो इस पर चर्चा की गई. यज्ञ परिसर में कोई व्यक्ति मद्य सेवन न करे एवं तंबाकू मुक्त वातावरण हो इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा. मौके पर पूर्व कारा राज्य मंत्री रामचन्द्र राय, विद्यासागर, श्याम सुन्दर चौधरी, रामस्वरूप राय, असर्फी राय, मो. सरोज अंसारी, कमलकांत राय, युगल राय, सरोज राय, सोभित राय, योगेन्द्र राय, सोनेलाल राय, बमबहादुर राय, शशि भूषण राय, प्रेम राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version