मांगों की पूर्ति होने तक जारी रहेगी हड़ताल
समस्तीपुर. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग की पूर्त्ति होने तक बेमियादी हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन कार्य ठप है. शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर अपनी […]
समस्तीपुर. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम के लिए समान वेतनमान की मांग की पूर्त्ति होने तक बेमियादी हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन कार्य ठप है. शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि पॉलीटेक्नीक प्रवेश परीक्षा में वीक्षण कार्य का बहिष्कार करने वाले शिक्षक धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर यह दावा किया कि हड़ताल सौ फीसदी सफल है. मौके पर विनोद कुमार शर्मा, कमलदेव, निलय कुमार, मो. इकबाल रजा, नितीश कुमार, मो. शमशी, दिलीप पासवान, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.