भाई को खोजने चला आया था प्लेटफॉर्म पर
समस्तीपुर : स्थानीय जंकशन पर अपने भाई को खोजने आये एक नाबालिग को जीआरपी के जवानों ने हथकड़ी डालकर बंद कर दिया. जानकारी के मुताबिक शहर के अंबेदकर नगर मोहल्ला निवासी चौदह वर्षीय गौरव कुमार सोमवार को अपने छोटे भाई को खोजने स्थानीय जंकशन पर आया था.
इसी बीच जीआरपी जवानों की नजर उस पर पड़ी और पूछताछ के बाद जवानों ने हथकड़ी लगा उसे हाजत में बंद कर दिया. शिकायत मिलने के बाद उसे हाजत से निकाला गया.
बताया गया है कि घर में विवाद होने के बाद गौरव का छोटा भाई घर से भाग गया था. उसी को खोजने वह घर से निकला था.
समाचार प्रेषण तक उसके भाई का पता नहीं चल पाया है. ना ही उसे छोड़ा गया है. इस संबंध में पूछने पर रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने बताया कि मामले की जांच की जायेगी. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.