दो गुटों के बीच हिंसक झड़प

उजियारपुर : थाना क्षेत्र के नाजिरपुर पंचायत में रविवार की शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट और अगलगी की घटना के बाद गांव में दो अलग-अलग गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. इस कारण वहां जिला एवं स्थानीय स्तर के प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई. इस कारण घटनास्थल पर पुलिस एवं वज्र वाहन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 6:49 AM
उजियारपुर : थाना क्षेत्र के नाजिरपुर पंचायत में रविवार की शाम भूमि विवाद में हुई मारपीट और अगलगी की घटना के बाद गांव में दो अलग-अलग गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया.
इस कारण वहां जिला एवं स्थानीय स्तर के प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई. इस कारण घटनास्थल पर पुलिस एवं वज्र वाहन के साथ सोमवार को भी कैंप करती रही. घटना के बाबत बताया गया है कि स्थानीय तिलाई दास व मो वकील के बीच भूमि विवाद चल रहा था.
इसी कारण उक्त रात को दोनों के बीच आपस में मारपीट हो गयी. मो. वकील के घर में आग लगा दी गयी. इस घटना में मो वकील के पुत्र मो चांद एवं पत्नी बानो खातून जख्मी हो गयी जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. जबकि थाना अध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक दस्ते एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया. इधर मो. चांद के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर तिलाई दास, शत्रुघ्न दास, अजीत दास, महेन्द्र दास सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है.
तिलाई दास को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की नीयत से कतिपय लोग भूमि विवाद को मजहबी विवाद बनाने की कोशिश की गई और लोगों में इस बात का भ्रम फैला दिया गया. जिसके फलस्वरूप स्थानीय प्रशासन के अलावा अनुमंडल व जिला स्तर के पुलिस को घटना स्थल पर कैंप करना पड़ा. सोमवार को इस गांव में शांति सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रशासन एवं गणमान्य लोगों की बैठक सीओ आदित्य विक्रम की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
जिसमें तय किया गया कि दोनों गुट आपस में केस की सुलह करे और तिलाई दास को बाहर निकाल कर उन दोनों के भूमि विवाद का निष्पादन ग्रामीणों की बैठक में किया जाय. अफवाहें फैलाने वालों से बचा जाय. थाना अध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने बताया कि गलत तरीके से अफवाह फैलाने वालों को चिह्न्ति कर कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर मुखिया विजय कुमार, उपेन्द्र दास, महावीर पौदार, विधानचन्द्र, जिला पार्षद निलू झा, प्रवेज आलम, मो इलियास, बीडीओ भूषण पासवान, भाजपा नेता यशवंत कुमार चौधरी, ललन प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version