profilePicture

2923 किसानों को मिलेगा फसल क्षति का मुआवजा

मोहनपुर. प्रखंड के ग्यारह पंचायत में बारिश एवं आधी से हुई फसल की क्षति के लिए किसानों को सरकार की ओर से अब मुआवजा मिलना शुरू हो गया है. बीएओ अभिमन्यू कुमार ने बताया कि प्रखंड की कुल ग्यारह पंचायतों में तेरह सौ पैतालिस हेक्टेयर में फसल क्षति का सर्वेक्षण किया गया था. इनके लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 5:04 PM

मोहनपुर. प्रखंड के ग्यारह पंचायत में बारिश एवं आधी से हुई फसल की क्षति के लिए किसानों को सरकार की ओर से अब मुआवजा मिलना शुरू हो गया है. बीएओ अभिमन्यू कुमार ने बताया कि प्रखंड की कुल ग्यारह पंचायतों में तेरह सौ पैतालिस हेक्टेयर में फसल क्षति का सर्वेक्षण किया गया था. इनके लिए कुल 2923 किसानों के ऑनलाइन नाम डाल दिये गये हैं. प्रथम चरण में जलालपुर, माधोपुर सरारी, मोहनपुर और बघड़ा पंचायत में उन किसानों को खाते पर पैसा भेजा जा रहा है. जो किसान अपने बैंक पासबुक, वोटर आई कार्ड और जमीन की रसीद जमा करा चुके हैं. इन किसानों के बीच कुल चौवन लाख बीस हजार रुपये बांटे जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version