बाइक की खातिर पत्नी को जलाकर मार डाला
पति व सास गिरफ्तारवारिसनगर. थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर जलाकर मार डाला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में मृतका के पिता रामनाथ साह द्वारा दर्ज […]
पति व सास गिरफ्तारवारिसनगर. थाना क्षेत्र के सतमलपुर गांव में एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर जलाकर मार डाला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने विवाहिता की लाश को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस संबंध में मृतका के पिता रामनाथ साह द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में पति व सास समेत तीन को आरोपित किया गया है. पुलिस ने पति और सास को गिरफतार कर लिया है. प्राथमिकी में कहा है कि उनकी पुत्री प्रमिला देवी की शादी आठ वर्ष पूर्व सतमलपुर गांव के स्व जगदेव साह के पुत्र अनिल साह के साथ दान – दहेज के साथ हुई थी . शादी के उपरांत उनकी पुत्री को दो पुत्र क्र मश: 6 वर्ष व डेढ़ वर्ष भी हुए. इधर कुछ दिनों से उनका दामाद व अन्य लोग मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उनके पुत्री को प्रताडि़त करने लगे . साथ ही जान से मारने की भी धमकी देने लगे . इधर सोमवार की रात्रि उन्हें पता चला कि उनकी पुत्री को उनका दामाद, पुत्री की सास व देवर श्याम साह ने जलाकर मार डाला है . वहीं वो सतमलपुर पहुंचे जहां से समस्तीपुर अपने पुत्री को देखने निजी नर्सिं होम पहुंचे . वहां उनकी पुत्री जलकर मरी पड़ी थी. वहीं उसकी सास व पति भी मौजूद थे . जहां से दोनों को पकड़कर थाना लाये. इधर, थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने मामले को दर्ज कर खुद जांच कर रहे हैं . वहीं आरोपित सास मुन्नर देवी व पति अनिल साह को हिरासत में ले पूछताछ कर रहे हैं . वहीं देवर फरार बताया जाता है.