विद्युत स्पर्शाघात में दो महिला झुलसी
सिंघिया. थाना क्षेत्र लादा फॉर्म से पूरब दो महिला मवेशी के लिये घास लेकर अपने घर आ रही थी. इस क्रम में 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आ गयी़ इसमें वह बुरी तरह झुलस कर खेत में गिर पड़ी. अगल बगल के खेत में काम कर रहे किसानों ने बेहोश पड़ी महिलाओं […]
सिंघिया. थाना क्षेत्र लादा फॉर्म से पूरब दो महिला मवेशी के लिये घास लेकर अपने घर आ रही थी. इस क्रम में 11 हजार बिजली के तार की चपेट में आ गयी़ इसमें वह बुरी तरह झुलस कर खेत में गिर पड़ी. अगल बगल के खेत में काम कर रहे किसानों ने बेहोश पड़ी महिलाओं को इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया़ जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के गंभीर स्थिति को देख उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया़ जबकि दूसरी महिला का इलाज निजी क्लिनिक में किया गया़ जानकारी के अनुसार लदा गांव निवासी स्व. लक्ष्मी महतो की पत्नी वसिया तारा देवी (50) व राम भरोस ठाकुर की पत्नी खलीया देवी घास काटने गयी हुई थी. घास काटने के बाद माथे पर रखकर खेत की आड़ी पकड़कर घर की ओर आ रही थी़ रास्ते में 11 हजार बिजली का तार जो भूमि से 6 से 7 फुट उतर से गुजर रहा था. इसकी चपेट में तारा देवी आ गयी. इससे वह बुरी तरह से झुलस गयी. वहीं खलिया देवी को भी बिजली का झटका लगा़ घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कई माह से 11 हजार बिजली का तार लटका है़ इससे वहां के खेतों में काम करने के लिए किसान नहीं आते हैं. इससे पूर्व भी कई बार छोटी छोटी घटना घट चुकी है.