डाक कर्मियों की हड़ताल स्थगित
समस्तीपुर. डाक कर्मचारियों की आगामी छह मई से होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए एआइपीयू के शैलेश सिंह व एफएनपीओ के यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व व सरकार के बीच वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय आया है. बताते चलें कि डाक विभाग […]
समस्तीपुर. डाक कर्मचारियों की आगामी छह मई से होने वाली हड़ताल स्थगित कर दी गई है. इस बाबत जानकारी देते हुए एआइपीयू के शैलेश सिंह व एफएनपीओ के यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व व सरकार के बीच वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित करने का निर्णय आया है. बताते चलें कि डाक विभाग से संबद्ध यूनियन एआइपीयु, एफएनपीओ व भारतीय डाक कर्मचारी संघ की ओर से अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया गया था. इसमें सभी नियमित कर्मचारी के शामिल होने वाले थे.