102 के कर्मी 10 से जायेंगे हड़ताल पर

समस्तीपुर. जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 102 के एंबुलेंस कमियों से सरकार से तकनीकी व्यक्तियों के समकक्ष दैनिक भुगतान की मांग की है. पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के नेतृत्व में संगठन के नेताओं से मंगलवार को डीएम से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आगामी दस मई से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:04 PM

समस्तीपुर. जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 102 के एंबुलेंस कमियों से सरकार से तकनीकी व्यक्तियों के समकक्ष दैनिक भुगतान की मांग की है. पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी के नेतृत्व में संगठन के नेताओं से मंगलवार को डीएम से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर आगामी दस मई से हड़ताल पर जाने की धमकी दी. संघ के अध्यक्ष भोला कुमार ने कहा कि आज तक किसी को भी पहचान पत्र नहीं मिला है. अगस्त 2013 से फरवरी 2014 तक का भुगतान लंबित पड़ा है. पीएफ कटौती का ब्योरा भी नहीं दिया गया है. ईएमटी मो. इजहार को हटाकर एक प्राइवेट कंपाउंडर से कार्य कराया जा रहा है. एंबुलेंस की मरम्मत व डीजल की राशि समय से नहीं दी जाती है. दो सौ रुपया का मोबाइल खर्च भी बंद है. उन्होंने जल्द ही समस्याओं के समाधान की मांग की.