नपं की भूमि होगी अतिक्रमणमुक्त
रोसड़ा. अनुमंडलीय सभागार में बुधवार को शहरी क्षेत्र के भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के उद्देश्य से बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ कुंदन कुमार ने की. इसमें नपं क्षेत्र के आम, खास एवं केशरे हिंद भूमि को आंशिक रूप से चिह्नित कर लेने की जानकारी दी. एलडीओ उक्त तीनों तरह के 22 एकड़ भूमि रहने की जानकारी […]
रोसड़ा. अनुमंडलीय सभागार में बुधवार को शहरी क्षेत्र के भूमि को अतिक्रमणमुक्त करने के उद्देश्य से बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ कुंदन कुमार ने की. इसमें नपं क्षेत्र के आम, खास एवं केशरे हिंद भूमि को आंशिक रूप से चिह्नित कर लेने की जानकारी दी. एलडीओ उक्त तीनों तरह के 22 एकड़ भूमि रहने की जानकारी दी. उन्होंने एक पखवाड़ा के अंदर नपं के अमीन एवं हल्का कर्मचारी को अतिक्रमित भूमि का रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. रिपोर्ट के बाद अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीसीएलआर सह नपं के प्रभारी इओ संजय कुमार, कर्मचारी सुनील सिंह, जितेंद्र कुमार, उदय लाल, अमीन महंथ, सत्येंद्र कुमार नायक, निरंजन मंडल आदि थे.