नियोजन मेला में 423 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
स्थानीय होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया.
समस्तीपुर. स्थानीय होली मिशन हाई स्कूल के प्रांगण में रविवार को जिला स्तरीय नियोजन मेला का आयोजन किया गया. जिला नियोजनालय द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला था. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि संदीप शेखर प्रियदर्शी उप विकास आयुक्त ने द्वीप प्रज्वलित कर के किया. अतिथि के रूप में नियाजुद्दीन, जिला मत्स्य पदाधिकारी, मनोज कुमार, कारखाना निरीक्षक, राजीव कुमार एवं राकेश कुमार, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी उपस्थित थे. संचालन जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि का स्वागत जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा पौधा देकर किया गया. इसके बाद कुशल युवा के छात्राओं के द्वारा अतिथियों का स्वागतगान से स्वागत किया गया. साथ ही कुशल युवा केन्द्र के मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. कुशल युवा केन्द्रों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया. नियोजन मेला में 28 नियोजकों ने भाग लिया. मेला में लगभग 2000 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया. विभिन्न नियोजकों द्वारा 1588 अभ्यर्थियों का बायोडाटा प्राप्त कर 423 अभ्यर्थियों का रोजगार के लिए औपबंधिक रूप से चयन किया गया. अन्य नियोजकों का चयन प्रक्रियाधीन है. मेला में उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों को नियोजन एवं कौशल विकास के लिए मार्गदर्शन दिया गया. मेला में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. इसके माध्यम से उक्त विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर सरोज कुमार दास, बसंत कुमार, चंद्रकांत मंडल, जिला कौशल प्रबंधक, संतोष कुमार, विनोद कुमार सिंह, मनीष कुमार गुप्ता, क्षमा कुमारी, रंजीत कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है