दलसिंहसराय व कल्याणपुर के बीएओ किये गये निलंबित
समस्तीपुर : कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को डीएम एम रामचंद्रूडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यो में लापरवाही को ले दलसिंहसराय व कल्याणपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निलंबित किये जाने की जानकारी दी गयी. वहीं तीन कृषि सलाहकार और दो कृषि समन्वयकों को सेवामुक्त किया गया. इन सबों पर कार्रवाई की अनुशंसा […]
समस्तीपुर : कृषि टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को डीएम एम रामचंद्रूडू की अध्यक्षता में हुई. इसमें कार्यो में लापरवाही को ले दलसिंहसराय व कल्याणपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निलंबित किये जाने की जानकारी दी गयी. वहीं तीन कृषि सलाहकार और दो कृषि समन्वयकों को सेवामुक्त किया गया. इन सबों पर कार्रवाई की अनुशंसा डीएम ने कृषि विभाग से की थी.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि आपदा राहत वितरण में कोताही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने किसानों से बैंक में अविलंब खाता खुलवाने की अपील की. इससे आपदा राहत की राशि का हस्तांतरण अविलंब किया जा सके.
विदित हो कि जिला में कुल 1़13 लाख किसानों के बीच 102 करोड़ रुपये के आपदा राहत वितरण का लक्ष्य है.
प्रथम किस्त में जिला को 21 करोड़ 81 लाख 35 हजार का आवंटन व द्वितीय किस्त के रूप में 10 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसे प्रखंडों को उपावंटित कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि उपावंटित राशि की निकासी कर बैंक से आरटीजीएस द्वारा किसानों के खाते पर अविलंब हस्तांतरण करना सुनिश्चित करें. डीएम ने सभी बीडीओ से आगामी सात मई तक किसानों के खाते में हस्तांतरित राशि से संबंधित रिपोर्ट देने को कहा है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा सभी प्रखंड के बीएओ उपस्थित थे.