सिलिंडर फटने से बच्चे की मौत
शाहपुर पटोरी/मोरवा (समस्तीपुर) : अवैध गैस सिलिंडर फटने से मंगलवार की देर शाम मरीचा हाट निवासी अनिल महतो के पुत्र प्रिंस (8) की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बांदे निवासी मो़ फारूख के पुत्र तौकीर (13) गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर अवस्था में तौकीर को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. […]
शाहपुर पटोरी/मोरवा (समस्तीपुर) : अवैध गैस सिलिंडर फटने से मंगलवार की देर शाम मरीचा हाट निवासी अनिल महतो के पुत्र प्रिंस (8) की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं बांदे निवासी मो़ फारूख के पुत्र तौकीर (13) गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
गंभीर अवस्था में तौकीर को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही हलई ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार, एएसआई सुभाष चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटोरी थाना क्षेत्र के बांदे हाट स्थित मो़ सेराज अपने चिकेन की दुकान में छोटे गैस सिलिंडर पर चिकेन उबाल रहे थे. इस क्रम में अचानक गैस रिसने के कारण उसमें आग लग गई. आनन-फानन में सेराज ने उसे उठाकर बगल के खेत में फेंक दिया. आग लगने के कारण सिलिंडर फट गया और उसका ऊपरी हिस्सा सड़क के उसपार हलई थाना क्षेत्र के मरीचा हाट में जा गिरा.