जिला के अतिसक्रिय अपराधी मुकेश सहनी गिरफ्तार
फोटो संख्या : 19ताजपुर. थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने वैशाली जिले के भगवानपुर पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के गुनाई बसही गांव में छापेमारी कर जिले के टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी मुकेश सहनी को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने अपराधी के […]
फोटो संख्या : 19ताजपुर. थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने वैशाली जिले के भगवानपुर पुलिस के सहयोग से गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात्रि थाना क्षेत्र के गुनाई बसही गांव में छापेमारी कर जिले के टॉप टेन लिस्ट में शामिल अपराधी मुकेश सहनी को उसके ही घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने अपराधी के घर के बाहर से बांस की सीढ़ी के सहारे छत के द्वारा घर में प्रवेश कर उसे गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मुकेश सहनी जंदाहा, सराय, गोरौल, बलिगांव, भगवानपुर, पटना आदि थाना क्षेत्रों में दर्जनों वाहन लूटकांड, डकैती, छिनतई, वाहन लूट आदि मामलों में वांछित था. बंगरा थाना क्षेत्र में भी उस पर वर्ष 2012 में बोलेरा लूट कांड में भी वह जेल जा चुका था. वह अवैध दारू का भी धंधा करता था. वह वषार्ें से फरार चल रहा था. कई जिले की पुलिस को उसकी काफी अरसे से तलाश थी. गिरफ्तारी के बाद उसे भगवानपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.