टीम के सदस्यों ने रसायन व भौतिकी विभाग का निरीक्षण
फोटो संख्या : 14, 15 व 16समस्तीपुर. महिला कॉलेज में नैक पियर टीम ने दूसरे दिन बुधवार को विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों से संबंधित विभागों का निरीक्षण किया तथा विभागीय कार्य एवं उपलब्धि के प्रति संतोष व्यक्त किया. टीम के सदस्यों ने रसायन एवं भौतिकी विभाग का निरीक्षण किया. जहां विभागीय शिक्षक के द्वारा […]
फोटो संख्या : 14, 15 व 16समस्तीपुर. महिला कॉलेज में नैक पियर टीम ने दूसरे दिन बुधवार को विज्ञान संकाय के विभिन्न विषयों से संबंधित विभागों का निरीक्षण किया तथा विभागीय कार्य एवं उपलब्धि के प्रति संतोष व्यक्त किया. टीम के सदस्यों ने रसायन एवं भौतिकी विभाग का निरीक्षण किया. जहां विभागीय शिक्षक के द्वारा पावर प्वाइंट के माध्यम से छात्राओं को विषय का ज्ञान दिया जाता है. इसके पूर्व विज्ञान भवन में प्रवेश करते ही नैक पियर टीम को एनएसएस की छात्राओं ने सलामी दी. तथा प्राचार्य ने प्राचार्य कक्ष में स्वागत किया. एनएसएस से संबंधित विभिन्न कार्यो की जानकारी टीम ने ली. कॉलेज के हेल्थ सेंटर की व्यवस्था पर प्रसन्नता जाहिर की. निरीक्षण के द्वितीय चरण में टीम ने पुस्तकालय का निरीक्षण किया. कंप्यूटर कक्ष में छात्राओं को कंप्यूटर का प्रयोग करते देख प्रसन्नता व्यक्त टीम ने की. इसके साथ ही कई अन्य विभागों का भी निरीक्षण टीम ने किया. वहीं नैक टीम के निरीक्षण के पहले दिन रात्रि में छात्राओं ने गायन कला, वादन कला, नृत्यकला व भाग कला की उत्कृष्टता की टीम ने भूरी भूरी प्रशंसा की.