आंगनबाड़ी प्रशिक्षण से सुधरेगी गुणवत्ता
समस्तीपुर. आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केेंद्रों को अब वर्ष में कम से कम 300 दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्र म चलाना होगा. जिससे केंद्रो में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं की गुणवत्ता बढायी जा सके. अधिकारियों की पटना में आहूत बैठक में यह दिशा निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही विभाग ने अधिक से अधिक सेविका व सहायिकाओं […]
समस्तीपुर. आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केेंद्रों को अब वर्ष में कम से कम 300 दिनों तक प्रशिक्षण कार्यक्र म चलाना होगा. जिससे केंद्रो में कार्यरत सेविका व सहायिकाओं की गुणवत्ता बढायी जा सके. अधिकारियों की पटना में आहूत बैठक में यह दिशा निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही विभाग ने अधिक से अधिक सेविका व सहायिकाओं को प्रशिक्षण देने को भी कहा है. साथ ही जिले से बाहर के केंद्रों में ही सेविका,सहायिका का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जायेगा. वहीं निदेशालय ने ऐसे केंद्रों की तुरंत मरम्मती कराने का आदेश दिया जहां किसी कारण वश आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों में टूट फूट हो गयी है. इसके लिये सभी सीडीपीओ को उचित कार्रवाई करने को कहा गया है. बताते चलें कि जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की स्थिति जर्जर हो चुकी है. ऐसे में इन भवनों में किसी तरह पठन पाठन का कार्य किया जा रहा है. ऐसे में अब इनकी मरम्मत का रास्ता खुल सकेगा.