कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रोसड़ा के सात कर्मियों ने दिया सामूहिक इस्तीफा

संचालक के व्यवहार से नाराज हैं कर्मी* जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी जानकारीसमस्तीपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय थतिया रोसड़ा के संचालक सह प्रधानाध्यापक के व्यवहार से नाराज कर्मियों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र दे दिया है. इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों में स्कूल की वार्डेन गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी, लेखापाल अभिमन्यु कुमार, रात्रि प्रहरी अजीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

संचालक के व्यवहार से नाराज हैं कर्मी* जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को दी जानकारीसमस्तीपुर. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय थतिया रोसड़ा के संचालक सह प्रधानाध्यापक के व्यवहार से नाराज कर्मियों ने सामूहिक रुप से त्याग पत्र दे दिया है. इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों में स्कूल की वार्डेन गायत्री कुमारी, पूनम कुमारी, लेखापाल अभिमन्यु कुमार, रात्रि प्रहरी अजीत कुमार, रसोइया गीता कुमारी, सहायक रसोइया पिंकी कुमारी, शैलो कुमारी और आदेशपाल प्रीति कुमारी शामिल हैं. इसकी प्रति सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सौंपा है. जिसमें कहा गया है कि विगत कई दिनों से विद्यालय संचालक का व्यवहार अग्रहृय प्रतीत हो रहा है. आरोप है कि अपशब्दों के साथ नौकरी से निकाले जाने की भी कर्मियों को धमकी देते हैं. और तो और छात्राओं के साथ भी मारपीट की जाती है. जिससे कर्मियों के साथ छात्राओं में दहशत का वातावरण व्याप्त हो गया है. सामग्रियों के क्रय में भी असीमित खर्च बिना सहमति के ही की जाती है. हिसाब की जानकारी से बचाने के लिए लेखापाल के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है. पत्र में कर्मियों ने स्पष्ट रुप से कहा है कि इन्हीं व्यवहार से आजिज होकर त्यागपत्र देने का निर्णय लिया गया है. पत्र में कुछ छात्राओं के नाम भी अंकित किये गये हैं जिन्हें संचालक के व्यवहार का गवाह बताया गया है. कर्मियों ने पदाधिकारी से अविलंब इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मार्ग दर्शन मांगा गया है ताकि विद्यालय की व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version