पेंटिंग देख कर भड़के कुलपति

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय परिसर में बने भवन व मुख्यद्वार का उद्घाटन कुलपति डा. आरके मित्तल ने किया. इस कड़ी में सर्वप्रथम हरपुर चौक स्थित बने मुख्यद्वार का उद्घाटन किया. इसके बाद मशरुम उत्पादन यूनिट का उद्घाटन करते हुए फार्म कार्यालय के लिए बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किय. जहां अवलोकन के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2015 7:04 PM

पूसा. राजेंद्र कृषि विश्व विद्यालय परिसर में बने भवन व मुख्यद्वार का उद्घाटन कुलपति डा. आरके मित्तल ने किया. इस कड़ी में सर्वप्रथम हरपुर चौक स्थित बने मुख्यद्वार का उद्घाटन किया. इसके बाद मशरुम उत्पादन यूनिट का उद्घाटन करते हुए फार्म कार्यालय के लिए बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किय. जहां अवलोकन के क्रम में कुलपति ने भवन निर्माण से जुड़े अभियंताओं की भरपूर क्लास लगायी. कहा कि इससे बेहतर तो गांव में किसान अपना मकान बनाते हैं. तृतीय श्रेणी का पेटिंग देख और भड़क उठे. इसके बाद उन्होंने विजनेश में बने कंप्यूटर लैब का उद्घाटन करते हुए कहा कि बहुत अच्छा है. यहां पर विश्वविद्यालय के सभी वैज्ञानिकों का कंप्यूटर प्रशिक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए. इससे पूर्व में ही एक कर्मशाला सेड का भी उद्घाटन किया. पुन: मुर्गी फार्म स्थित बने वर्मी कंपोस्ट सहित प्रशिक्षण कक्ष का उद्घाटन किया. अंत में विश्वविद्यालय अस्पताल से वैज्ञानिकों के लिए बने नवनिर्मित आवासीय भवन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया. कुल मिलाकर एक दिन में सात उद्घाटन शायद कृषि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार होने जैसा प्रतीत हो रहा है. इसमें मिला जुलाकर कहें तो कुछ एक को छोड़कर सभी भवनों में आधे से ज्यादा कार्य बाकी ही है.

Next Article

Exit mobile version