नगर परिषद : 3.92 करोड़ के घाटा का बजट पारित
/रफोटो संख्या : 20* नगर परिषद के टैक्स दारोगा सस्पेंड* टैक्स वसूली के लिए वार्ड में लगेगा शिविर समस्तीपुर. चालू वित्तीय वर्ष के लिए नगर परिषद का वार्षिक बजट पास हो गया है. अन्य वर्षों की भांति ही इस बार भी यह बजट घाटे का है. नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में बुधवार को आयोजित […]
/रफोटो संख्या : 20* नगर परिषद के टैक्स दारोगा सस्पेंड* टैक्स वसूली के लिए वार्ड में लगेगा शिविर समस्तीपुर. चालू वित्तीय वर्ष के लिए नगर परिषद का वार्षिक बजट पास हो गया है. अन्य वर्षों की भांति ही इस बार भी यह बजट घाटे का है. नगर परिषद के प्रशासनिक भवन में बुधवार को आयोजित की गयी बोर्ड की बैठक में उपस्थित सदस्यों के साथ चर्चा के बाद इस पर मुहर लगा दी गयी है.जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुछ बिंदुओं को छोड़ कर कुल अनुमानित व्यय की राशि 15 करोड़, 83 लाख 20 हजार सात सौ 84 रुपये होगा. वहीं इसके विरुद्ध विभिन्न मदों के माध्यम से नगर परिषद को मात्र अनुमानित आय 11 करोड़ 91 लाख 19 हजार नौ सौ सात रुपये होगा. इस तरह नगर परिषद को तीन करोड़ 92 लाख आठ सौ 77 रुपये का घाटा होगा. बैठक में नगर परिषद के टैक्स दारोगा भूपेंद्र सिंह के कार्य पर असंतोष जताते हुए सदस्यों ने चर्चा के बाद सर्व सम्मति से उन्हें निलंबित करने का फैसला किया. बोर्ड का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इसके साथ ही टैक्स वसूली के लिए एक सप्ताह के अंदर हर वार्ड में स्थान चिह्नित कर शिविर आयोजित करने का फैसला किया गया. सदस्यों ने वार्डों की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए आने वाले दिनों में मॉनसून को देखते हुए तत्काल प्रभाव से प्रभारी सफाई निरीक्षक मनोज गुप्ता को हटा दिया गया. बैठक में स्थायी समिति के सदस्य राकेश राज, त्रिभुवन साह, सुनील महतो, वार्ड पार्षद राजीव रंजन उर्फ राजू शर्मा, मनोज जायसवाल, अरुण प्रकाश, मीरा गुप्ता, अनिता गुप्ता, शैलेश सिंह, सिराज अंसारी, आनंद भूषण, रुबी चंचला, रीना कुमारी, टेकनारायण महतो आदि उपस्थित थे.