पीपीएल में चिल्ड्रेन्स क्लब विजयी
प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीपटोरी प्रीमियर लीग-5 फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में चिल्ड्रेन क्लब सिनेमा चौक ने पटोरी इंडियंस को दो के मुकाबले शून्य गोल से पराजित किया. इस मैच में अविनाश एवं प्रिंस ने क्रमश: एक-एक गोल किये. तीसरे मैच में बहादुरपुर पटोरी की टीम ने जूनियर क्लब गुलाब बूबना को पेनाल्टी शूट के अंतर्गत […]
प्रतिनिधि, शाहपुर पटोरीपटोरी प्रीमियर लीग-5 फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में चिल्ड्रेन क्लब सिनेमा चौक ने पटोरी इंडियंस को दो के मुकाबले शून्य गोल से पराजित किया. इस मैच में अविनाश एवं प्रिंस ने क्रमश: एक-एक गोल किये. तीसरे मैच में बहादुरपुर पटोरी की टीम ने जूनियर क्लब गुलाब बूबना को पेनाल्टी शूट के अंतर्गत 4-2 गोल से पराजित किया. मौके पर आदित्य कुमार लाला, अमित रंजन, नरेश उर्फ गुरूजी, विष्णु सहनी, राहुल, गौतम, राकेश, मुकेश, सुभाष, विक्की, कृष्णा, अवधेश कुमार, अशोक कुमार, रामकृष्ण आदि मौजूद थे.