18 घंटे बाद ठठेरबाघाट से बालक का शव बरामद

कोसी-करेह के संगम स्थल पर महाजाल से छना शवबुधवार की दोपहर फुहियाघाट में स्नान करने के दौरान डूबा था बालकबिथान. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के फुहियाघाट में बुधवार की दोपहर स्नान करने के दौरान डूबे दस वर्षीय बालक का शव करीब 18 घंटे के बाद ठठेरबाघाट के निकट से गुरुवार को बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 4:03 PM

कोसी-करेह के संगम स्थल पर महाजाल से छना शवबुधवार की दोपहर फुहियाघाट में स्नान करने के दौरान डूबा था बालकबिथान. थाना क्षेत्र से गुजरने वाली करेह नदी के फुहियाघाट में बुधवार की दोपहर स्नान करने के दौरान डूबे दस वर्षीय बालक का शव करीब 18 घंटे के बाद ठठेरबाघाट के निकट से गुरुवार को बरामद हुआ. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताते चलें कि गांव के बच्चों के साथ हसनपुर गांव के बहोर शर्मा का पुत्र रवि शर्मा स्नान करने के लिए करेह नदी में गया था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया जिससे डूब गया. इसके बाद से लगातार उसकी खोज जारी थी लेकिन सफलता नहीं मिली. अगले दिन यानी गुरुवार की सुबह महाजाल के सहयोग से लाश की खोज शुरू हुई तो कोसी और करेह नदी के संगम स्थल पर ठठेरबाघाट के पास नदी की धारा में उसका शव मिला. शव मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बालक अपने फूआ के घर फुहिया शादी समारोह में भाग लेने आया था. शादी संपन्न होने के बाद सभी वापस अपने घर हसनपुर बड़गांव जाने की तैयारी में थे. इसी बीच रवि घर और गांव के बच्चों के साथ स्नान करने के लिए नदी में गया था. जहां वह डूब गया.

Next Article

Exit mobile version