शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की थाने पर हुई हाजिर
ताजपुर. ताजपुर थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की गुरुवार को थाने पर हाजिर हुई. पुलिस के समक्ष अपने दिये गये बयान में उसने स्वीकारा की वो अपनी मर्जी से दिल्ली में जाकर आरोपित लड़के के साथ कोर्ट मैरेज कर लेने की बाते कही. विदित हो कि उक्त मामले […]
ताजपुर. ताजपुर थाना क्षेत्र से दो माह पूर्व शादी की नीयत से भगायी गयी लड़की गुरुवार को थाने पर हाजिर हुई. पुलिस के समक्ष अपने दिये गये बयान में उसने स्वीकारा की वो अपनी मर्जी से दिल्ली में जाकर आरोपित लड़के के साथ कोर्ट मैरेज कर लेने की बाते कही. विदित हो कि उक्त मामले को ले लड़की की मां के द्वारा थाने मंे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के सुनील कुमार सहनी नामक युवक को नामजद करते हुए शादी की नीयत से अगवा करने के आरोप लगाये गये थे. थाने पर पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे मेडिकल जांच व 164 के बयान के लिये समस्तीपुर भेज दिया है.