छात्रों ने सुरक्षा को ले डीएम से लगायी गुहार
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत स्थित सिहमा टोला के ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा के लिए करीब 250 लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को दिया है. ग्रामीणों का बताना है कि बीच टोले में चल रही ताड़ी की दुकान की आड़ में सुबह शाम असामाजिक लोगों का यहां मजमा लगा रहता है. […]
सरायरंजन. थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग पंचायत स्थित सिहमा टोला के ग्रामीणों सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने सुरक्षा के लिए करीब 250 लोगों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम को दिया है. ग्रामीणों का बताना है कि बीच टोले में चल रही ताड़ी की दुकान की आड़ में सुबह शाम असामाजिक लोगों का यहां मजमा लगा रहता है. आये दिन राह चलती छात्राओं व महिलाओं को देख गंदी बातें करते हुए इशारे करते हैं. इसके कारण मुहल्ले के करीब आधे दर्जन लड़कियों का रिश्ता बनते बनते टूट चुकी है. मो. कुदबुद्दीन उर्फ मास्टर साहब कहते हैं कि इन नशेडि़यों के कारण आज मेरी दो लड़कियां 32 वर्ष की उम्र पार कर चुकी हैं. वहीं मो. मोमताज का कहना है कि नशेडि़यों के गंदी हड़कत के कारण कई लोग अपनी भूमि बेच कर चले गये.