किसानों क ी समस्या क ा संदेश लेकर न्याय यात्रा शुरू
फोटो :::: 11समस्तीपुर. जिला किसान मजदूर कांग्रेस की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर न्याय यात्रा गुरुवार क ो भरपुरा डीह मध्य विद्यालय पहुंची. दूसरे दिन क्षेत्र के वेलसंडी, अंगारघाट, डढिया, रेबाड़ी चौक, विशनपुर चौक के विभिन्न इलाकों का दौरा कर किसानों को जागरूक किया गया . मौके पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया […]
फोटो :::: 11समस्तीपुर. जिला किसान मजदूर कांग्रेस की ओर से किसानों की समस्याओं को लेकर न्याय यात्रा गुरुवार क ो भरपुरा डीह मध्य विद्यालय पहुंची. दूसरे दिन क्षेत्र के वेलसंडी, अंगारघाट, डढिया, रेबाड़ी चौक, विशनपुर चौक के विभिन्न इलाकों का दौरा कर किसानों को जागरूक किया गया . मौके पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रबली ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस ले. इसके साथ ही खाद, बीज, डीजल, कृषि यंत्र आदि अनुदानित दर पर सीधे किसान को उपलब्ध कराया जाये. वहीं इस व्यवसाय में लगे व्यक्ति की जन धन की सुरक्षा की गारंटी दी जाये. दस सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया गया. मौके पर तरुण कुमार, नीलम सिन्हा, सरोज कुमार सिंह, रंजन शर्मा, चंदन कुमार सिंह, रामाधार चौधरी, अशोक गुप्ता, सनातन कुमार बाला,फखरुद्दीन अली जौहर,देवेंद्र मोहन मिश्रा आदि शामिल थे.दूसरी ओर न्याय यात्रा के अवसर पर विशनपुर चौक में ठाकुर मनोज भारद्वाज की अध्यक्षता में सभा हुई.