मांग को ले पार्षद करेंगे रेलवे स्टेशन पर अनशन
विद्यापतिनगर. स्थानीय जिला पार्षद ब्रजकिशोर सिंह नौ सूत्री मांग को लेकर नौ मई से विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन पर अनशन करेंगे़ प्रेस विज्ञप्ति के सहारे इसकी जानकारी उन्होंने दी है़ इसमें बताया है कि विद्यापतिधाम बिहार का महान धार्मिक स्थल है़ सालों भर यहां आस्था का सैलाब उमड़ता है. वहीं उपेक्षाएं निरंतर की जा रही हैं़ […]
विद्यापतिनगर. स्थानीय जिला पार्षद ब्रजकिशोर सिंह नौ सूत्री मांग को लेकर नौ मई से विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन पर अनशन करेंगे़ प्रेस विज्ञप्ति के सहारे इसकी जानकारी उन्होंने दी है़ इसमें बताया है कि विद्यापतिधाम बिहार का महान धार्मिक स्थल है़ सालों भर यहां आस्था का सैलाब उमड़ता है. वहीं उपेक्षाएं निरंतर की जा रही हैं़ इस ओर बार बार स्मारित किये जाने के बावजूद रेलवे का रवैया उदासपूर्ण रहा है़ इसके लिये कई बार आंदोलात्मक रवैया पर मिला आश्वासन अब तक धूल फांक रहा है़ यहां से सरोकार रखने वाले श्रद्घालु रेलवे की असुविधा का रोना रो रहे हैं़ जिसे लेकर रेल प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने के लिये नौ मई से आमरण अनशन किया जायेगा़ पार्षद ने बताया है कि दो दिनों तक अनशन के पश्चात मांगे नहीं मानी गयी तो वे आत्मदाह का निर्णय लेने को बाध्य होगे़ नौ सूत्री मागों में मुख्य मांग में विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन को देश के धार्मिक रेलवे स्टेशनांे से सीधे तौर पर जोड़े जाने, एक्सप्रेस गाडि़यों का ठहराव, प्लेटफॉर्म का ऊंची करण की मांग शामिल हंै.